बठिंडा- यहां निसान कारों के शोरूम में आज आग लग गई, जिस कारण जानी नुक्सान से तो बचाव हो गया परन्तु रिकार्ड, फर्नीचर, स्पेयर पाट्र्स आदि के रूप में करीब 20 लाख रुपए का नुक्सान हुआ। जानकारी के अनुसार मानसा रोड पर स्थित निसान शोरूम के जी.एम. गणेश शर्मा ने बताया कि वह आज शहर से बाहर थे। करीब 11 बजे सूचना मिली कि शोरूम के कार्यालय वाले हिस्से में आग लग गई।कर्मियों ने बड़ी हिम्मत से काफी रिकार्ड सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन फिर भी रिकार्ड सहित काफी नुक्सान हो गया। उन्होंने बताया कि कार्यालय में कुछ रिकार्ड के अलावा फर्नीचर आदि भी जलकर राख हो गया, जबकि स्पेयर पाट्र्स वाला विंग भी आग की चपेट में आ गया, जिस कारण काफी नुक्सान हुआ है। समय रहते कर्मियों ने नई कारें भी शोरूम से बाहर निकाल दीं, नहीं तो काफी अधिक नुक्सान हो सकता था। सूचना मिलने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं।