मालेरकोटला- माणकमाजरा रोड पर स्थित आटा चक्की के मालिक कृष्ण कुमार पुत्र देव राज निवासी सरकारी कालेज रोड नजदीक संत निरंकारी भवन मालेरकोटला प्रात: साढ़े 10 बजे के करीब अपने दोस्त रिटायर्ड सरकारी मुलाजिम करनैल सिंह डोगरा निवासी अमर कालोनी मालेरकोटला के साथ स्कूटी से आटा चक्की से वापस घर आ रहे थे।जब वह माणकमाजरा रोड से धूरी रोड वाली मेन सड़क पर चढऩे लगे तो मालेरकोटला शहर की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकिल के साथ उनकी टक्कर हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी चालक कृष्ण कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गुरमीत सिंह और बलजीत सिंह पुत्र जगदेव सिंह वासियान माडर्न कालोनी नौशहरा रोड मालेरकोटला गंभीर रूप में घायल हो गए। डाक्टरों ने बलजीत सिंह की हालत गंभीर देखते हुए उसको तुरंत लुधियाना रैफर कर दिया जबकि तेगइन्द्र सिंह और करनैल सिंह डोगरा स्थानीय सिविल अस्पताल में ही उपचाराधीन हैं। घटना की जानकारी मिलते ही थाना सिटी-1 की पुलिस मौके पर पहुंच गई।