मुंबई – बीते शनिवार की रात दुनिया को स्तब्ध कर हमेशा हमेशा के लिए दूर हो गई भारतीय सिनेमा की ‘एक्सप्रेशन क्वीन’ श्री अम्मा यंगर अयप्पन यानि श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए उनके करीबियों और चाहने वालों की आंखें तरस गई हैंl निधन के 36 घंटे बाद भी श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई नहीं पहुंचा है और इस कारण लोगों की बेचैनी भी बढी है l दुबई में अपने पति बोनी कपूर के भांजे मोहित की शादी में भाग लेने के बाद शॉपिंग के लिए रुकी श्रीदेवी को शनिवार की देर रात दुबई के होटल में दिल का दौरा पड़ा था l बाद में उन्हें अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित किया गया l संयुक्त अरब अमीरात के नियमों के मुताबिक नियमों की ढेर सारी फेहरिस्त पूरी किये बगैर वहां से किसी भी शव को भेजा नहीं जा सकता l जानकारी के मुताबिक पोस्टमार्टम हो जाने के बाद अभी तक बॉडी को भारत ले जाने के लिए जरुरी प्रमाणपत्र नहीं मिले हैंl नियमों के मुताबिक अगर दुबई में अस्पताल के बाहर किसी की मौत होती है तो उसकी सारी प्रक्रिया को पूरा करने में 24 घंटे से अधिक का समय लगता हैl दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारी लगातार स्थानीय प्रशासन के साथ संपर्क में हैंl उद्योगपति अनिल अंबानी ने श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को दुबई से मुंबई लाने के लिए 13 सीटों वाले निजी विमान (एम्ब्राएर-135बीजे) को पहले ही रवाना कर दिया था l

