सलमान के फैंस फिल्म के आइटम नंबर ‘मुन्ना बदनाम हुआ’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे सलमान खान अब अपनी नई फिल्म दबंग 3 में नजर आने वाले हैं. वहीं अब इस फिल्म का नया गाना सामने आया है. दबंग सीरीज की पहली मूवी में जहां मुन्नी बदनाम हुई तो वहीं इस बार मुन्ना बदनाम हुआ है. जो कि अब रिलीज हो चुका है. इस गाने में सलमान खान के साथ फिल्म के डायरेक्टर प्रभु देवा भी नजर आ रहे हैं. गाने में सलमान खान और प्रभुदेवा की शानदार जुगलबंदी नजर आई वहीं गाने में वारिना हुसैन का बोल्ड अंदाज नजर आया
सलमान खान इस गाने में वारिना के साथ ठुमके लगाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. इसगाने में कमाल खान, ममता शर्मा और बादशाह ने अपनी आवाज दी है. वहीं दानिश साबरी ने इसे लिखा है. इसके अलावा गाने का म्यूहजिक साजिद वाजिद ने कंपोज किया है. ये गाना वैभव मर्चेंट ने कोरियोग्राफ किया है.