बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा नूहं जिला कार्यालय पर उपस्थित जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी ज़ाकिर हुसैन, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय में सदस्य चौधरी जाहिद हुसैन सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में जावेद मालब को सहकारिता प्रकोष्ठ का जिला संयोजक नियुक्त किया गया।
जावेद मालब ने भाजपा में सहकारिता प्रकोष्ठ का जिला संयोजक बनने पर प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय में सदस्य चौधरी जाहिद हुसैन, अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी जाकिर हुसैन, जिला महामंत्री शिव कुमार आर्य, दलबीर तंवर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र प्रताप आर्य सहित समस्त जिला कार्यकारिणी का आभार प्रकट किया।
जावेद मालब ने कहा कि जिस तरह भारतीय जनता पार्टी ने उन पर विश्वास जताकर जो बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है उसको बखूबी ईमानदारी व समाज की सेवा करते हुए निभाएंगे।