फगवाड़ा – फगवाड़ा के थाना सतनामपूरा इलाके में आते शाहिद ऊधम सिंह नगर में देर रात जन्मदिन की पार्टी के शोर शराबें को लेकर हुई लड़ाई में लवली यूनिवर्सिटी के छात्र का कत्ल कर दिया गया। मृतक की पहचान आशीष पुत्र शिबदी प्रशाद वासी शिलांग मौजूदा वासी पीजी फगवाड़ा के रूप में हुई है।जानकारी अनुसार यह लोग कल रात अपने दोस्त रिशव का जन्म दिन मना रहे थे तो करीब दो बजे शोर-शराबें को लेकर सामने रहने वाले परिवार से इन लोगों का झगड़ा हो गया। उस झगड़े के दौरान आशीष पर वार ऐसे हुए कि आशीष की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर सतनामपुरा के प्रभारी सुखपाल सिंह ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।