बठिंडा :समाजसेवी संस्था आसरा वेलफेयर सोसाइटी की और से विधार्थी चरण पादुका योजना के तहत स्थान :उड़िया बस्ती के स्कूल के बच्चो को संस्था के सहयोग से मैडम साक्षी साहनी एस डी एम की और से 54 बच्चो को बुट –जुरावे और लंच बॉक्स , पानी की बोतल , कॉपी , पेन पेंसिल , रबड़ , शॉपनर आदि समान अपने हाथो से दिया , इस मौके एस डी एम ने बताया संस्था के किये जा रहे समाजसेवी कामो की भरपूर सरहाना की और उन्होने कहा संस्था के सदस्य निस्वार्थ सेवा करते हुए समाज मे अपना बहुमूल्य योगदान डाल रहे है , इस मौके संस्था संस्थापक रमेश मेहता ने बताया की यह बुट –जुरावे और स्टेशनरी की सेवा समाजसेवी सोहन लाल ) की और से की गयी इस समागम दौरान श्री राज कुमार सूद ( पूर्व एम सी) वी विशेष तोर पर हाजिर हुए इस मुहीम को कामयाब करने मे संस्था सदस्य विजय ग्रोवर , राकेश वर्मा , दीपक सिंगला , मैडम अनीता सिंगला , सुरेश मंगी , राहुल गर्ग,जगजीत सिंह आदि ने सहयोग दिया स्कूल स्टाफ से मैडम मंजू वाला ने संस्था के इस नेक काम का धन्यवाद किया !

