प्योंयांग – उत्तर कोरिया ने बुधवार को कहा कि अगर अमेरिका उस पर परमाणु कार्यक्रम छोडऩे के लिए एकतरफा दबाव बनाता रहेगा, तो वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रस्तावित बैठक में शामिल होने के फैसले को लेकर फिर से विचार कर सकता है। उत्तर कोरियाई समाचार एजेंसी केसीएनए ने उप विदेश मंत्री किम क्ये-ग्वान के हवाले से बताया कि ‘‘अमेरिका अगर हमें एक किनारे कर देता है और एकतरफा तौर पर हमसे परमाणु हथियार छोडऩे की मांग करता है तो वार्ताओं में शामिल होने में हमारी कोई दिलचस्पी नहीं होगी और हमें इस पर फिर से विचार करना होगा कि हम आगामी उत्तर कोरिया-अमेरिका सम्मेलन को स्वीकार करें या नहीं