चंडीगढ़: यदि आप आने वाले महीने में ट्रेन से सफर कर कहीं आने जाने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले यह खबर पढ़ लें, यदि आपने पहले से ही प्लान बना चुके हैं तो आपको बता दें कि, इस महीने की 20 तारीख से लेकर 24 जनवरी तक अंबाला के रेल रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। दरअसल रेलवे मंडल अंबाला की ओर से इन दिनों सुरक्षा को ध्यान में रख बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। इस कड़ी में अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म को वॉशेबल एप्रन में तब्दील करने जा रहा है। इस काम के लिए करीब 36 दिनों का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। आईए बंद रहने वाली ट्रेनों पर एक नजर डालते हैं-ट्रेन संख्या 12064/12063 ऊना हिमाचल-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस रदद रहेंगी। इसके अलावा 20 दिसंबर से 24 जनवरी के बीच ट्रेन संख्या 64517/64518 अंबाला-नंगलडैम-अंबाला एमईएमयू, ट्रेन संख्या 74994/74993 अंबाला-कुरूक्षेत्र-अंबाला डीएमयू, 54532 कालका-अंबाला पैसेंजर और 64483 कुरूक्षेत्र-अम्बाला एमईएमयू रद्द रहेंगी। ट्रैफिक ब्लॉक के कारण कई ट्रेन आंशिक रूप से भी रद्द रहेगी।

