नई दिल्ली-इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल ऑफ इंडिया (BCCI) को लेटर लिखा है। इसमें दिल्ली के पॉल्यूशन में भारत-श्रीलंका टेस्ट मैच कराने पर चिंता जताई गई है। साथ ही पॉल्यूशन को मैच खेलने के क्राइटेरिया में शामिल करने का सुझाव दिया गया है। बता दें कि तीसरे टेस्ट में श्रीलंका के प्लेयर्स 3 बार (3,4,5 दिसंबर को) मास्क लगाकर फील्डिंग करने ग्राउंड पर आए थे। कई बार हाई पॉल्यूशन लेवल की शिकायत की थी। 3 दिसंबर को 26 मिनट तक खेल नहीं हो सका था।न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक IMA ने लिखा, “एयर पॉल्यूशन प्लेयर्स के परफॉर्मेंस को कम कर देता है। उस जगह जहां मिलीसेकंड्स और मिलीमीटर्स से आपकी कामयाबी तय होती है, वहां हाई पॉल्यूशन लेवल परफॉर्मेंस पर खासा असर डाल सकता है।’बारिश और खराब रोशनी को उसी स्थिति में स्वीकार किया जा सकता है, जब खेलने के लिए मुफीद स्थितियां हों।”हमारा सुझाव है कि एयर पॉल्यूशन को भी मैच खेलने का क्राइटेरिया मानना चाहिए।

