पटियाला – हम दयानन्द जी के बहुत ऋणी हैं; जिन्होंने विश्व कल्याण के लिए वेदों का पुन: उत्थान किया I उन्होंने तत्कालीन समाज में फैली हुई ‘बाल-विवाह’, ‘अशिक्षा’, ‘पाखंड’ व ‘अंधविश्वास’ आदि कुरीतियों को दूर करके एक स्वच्छ समाज की स्थापना में अपना पूरा जीवन लगा दियाl” यह कहना था प्राचार्य एस.आर. प्रभाकर का जो मुख्य प्रवक्ता के रूप में ‘आर्य समाज मंदिर’ आर्य समाज चौक, पटियाला एवं डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल भूपिन्द्रा रोड, पटियाला के सयुंक्त तत्त्वावधान में महान समाज सुधारक, शिक्षाविद् व क्रांतिकारी आर्य समाज के संस्थापक ‘महर्षि दयानंद सरस्वती जी’ के प्रति श्रद्धा व भक्ति भाव रखते हुए ‘ऋषि जन्म एवं बोधोत्सव’ के अवसर पर अपना शुभ आशीर्वाद देते हुए बोल रहे थे I
इस समारोह का शुभारम्भ वैदिक हवन यज्ञ’ के साथ किया गया जिसमे आर्यजनों ने यज्ञाग्नि में आहुतियाँ प्रदान कर परमपिता परमेश्वर से आशीर्वाद प्राप्त किया I स्वामी ब्रह्मवेश जी (छींटावाला, नाभा) ने इस समारोह की अध्यक्षता की तथा अपना शुभ आशीर्वाद देते हुए कहा,‘महर्षि दयानंद सरस्वती जी’ के अनुसार अपना जीवन वेद मार्ग पर चलाना चाहिए जिन्होंने समाज कल्याण के लिए अपना स्पुरण जीवन लगा दिया I
सुप्रसिद्ध आर्य विद्वान् श्री बसंत कुमार शोरी जी (बरनाला) ने अपने संबोधन में कहा कि हमें महर्षि देव दयानंद जी के जीवन से उतम गुण और विचार ग्रहण करके राष्ट्र उत्थान में अपना योगदान देना चाहिए प्रार्थना और पुरुषार्थ के समन्वय से ही ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त होता हैl
मंच संचालन करते हुए श्री बिजेंदर शास्त्री, सुरेंदर शास्त्री, डॉ. ओम देव आर्य एवं प्राचार्य निखिल मंडल जी ने भी महर्षि जी के त्यागमयी जीवन पर प्रकाश डाला I
श्रीमती रजनीत कौर (संगीत अध्यापिका, डी.ए.वी स्कूल) द्वारा स्कूली बच्चों तथा आर्य कन्या स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर भक्तिपूर्ण प्रस्तुति ‘सूरज बनकर था किया पापों का दूर अँधेरा’ और ‘ना कोई साथी, सखा, सहेला….l’ भजनों से महर्षिजी का गुणगान किया सभी ने मिलकर ‘वैदिक धर्म की जय’ महर्षि ‘देव दयानन्द जी की जय’ ‘प्रज्ञा चक्षु गुरु विरजानंद जी की जय’, ‘स्वामी श्रद्धानन्द जी की जय’, ‘आर्य समाज अमर रहे’ ‘वेद की ज्योति जलती रहे’ व ‘ओ३म का झंडा ऊँचा रहे’ के जयघोष लगाए l
आर्य समाज के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया l प्रधान श्री राजकुमार सिंगला जी ने सबका धन्यवाद किया और विशेष रूप से प्राचार्य एस आर प्रभाकर का धन्यवाद करते हुए कहा कि जब से उन्होंने पटियाला में पद ग्रहण किया है आर्य समाज के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर भाग लेते है l
इस अवसर पर प्रिं. श्रीमती संतोष गोयल (आर्य कन्या स्कूल), वीरेंदर सिंगला, वेद प्रकाश तुली, जितेन्द्र शर्मा, रमेश गंडोत्रा, के. के. मोदगिल,गुलाब सिंह, प्रवीण कुमार आर्य, डी.ए.वी स्कूल एवम् आर्य कन्या स्कूल के शिक्षक्वृन्द तथा नगर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे l
परमेश्वर के आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद वितरण और ‘शान्ति-पाठ’ के साथ महायज्ञ सम्पन्न हुआ l

