पटियाला – भादसों रोड स्थित अमन विहार कॉलोनी निवासी संदीप कौर (35) का पति हवलदार परगट ¨सह उसके चरित्र पर शक करता था, जिस वजह से घर में झगड़ा होता था। इससे पहले जमीन को लेकर आरोपित परगट ¨सह अकसर अपनी पत्नी संदीप कौर के साथ मारपीट करता था। इन हालातों से परेशान होकर संदीप कौर ने 11 मई को भाखड़ा नहर में कूदकर खुदकशी कर ली थी। मृतका संदीप कौर के चचेरे भाई गुर¨वदर ¨सह निवासी गांव मलकपुर फतेहगढ़ साहिब के बयानों पर परगट ¨सह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी आरोपित फरार है।