छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)-शक्ति ट्रस्ट द्वारा संचालित गुरुकुल एवं संत श्री आशारामजी आश्रम खजरी द्वारा आधार फाउंडेशन द्वारा संचालित मूक-बधिर, निःशक्त स्कूल के बच्चों को वस्त्र, कंबल , मिठाई भेंट कर दीपावली की शुभकामनाएं दीं । गुरुकुल प्रतिवर्ष गरीब आदिवासी, जरूरतमंद लोगों में जरूरत की सामग्री भेंट कर दीपावली पर्व मनाती है। उक्त गुरुकुल में देश के लगभग 28 प्रदेशों के विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। विद्यार्थियों में सेवा का भाव जागृत हो, संस्कारवान हो इस निमित ऐसे आयोजन किये जातें हैं। यहाँ के अध्ययनरत विद्यार्थियों ने समय- समय पर अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं और खेल-कूद में राष्ट्रीय स्तर तक परचम लहरा कर जिले को गौरान्वित किया है । संस्था द्वारा भजन करो- भोजन करो-दक्षिणा पाओ योजना लगभग 20 वर्षों से अनवरत जारी है जिसमे ऐसी सैकड़ों जरूरतमंद महिलाओं को ईश्वर का नाम जपने,भजन, कीर्तन करने के एवज में एक समय का भोजन और 100 रुपये प्रतिदिन भेंट स्वरूप दी जाती हैं। इसे जप यज्ञ नाम दिया है। कोरोना काल मे जब पूरी दुनिया थम गई थी, ऐसी विपरीत परिस्थितियों में संस्था द्वारा कोरोना योद्धाओं को आयुर्वेद चाय , छाछ और लाखो जरूरतमंदों को अनाज भेंट किया। इस कार्य की सभी जनप्रतिनिधियों एवं जिले के जागरूक नागरिकों ने खूब सराहना की थी । इस दैवीय कार्य में साध्वी रेखा बहन, साध्वी प्रतिमा बहन, गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर, खजरी आश्रम के जयराम भाई, समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई, प्रबंधक सुशील सिंह परिहार, नेतराम डहेरिया, महिला समिति से सुमन दोईफोड़े, डॉ. मीरा पराडकर, विमल शेरके, छाया सूर्यवंशी, करुणेश पाल, शकुंतला कराडे, योगिता पराडकर, वनिता सनोडिया, राखी भोजवानी आदि ने सेवाएं दीं।