छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)-शक्ति ट्रस्ट द्वारा संचालित सन्त श्री आशारामजी गुरुकुल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सम्पन हुआ । जिसमे वात , पित्त, एवं कफ से जुड़ी बीमारियों का परीक्षण किया। ध्यान रहे कि समय-समय पर ट्रस्ट ऐसे शिविरों का आयोजन करते रहता है। जिसमें ऐलोपैथिक , आयुर्वेद , होम्योपैथिक ,प्राकृतिक चिकित्सा से जुड़े विशेषज्ञों को आमंत्रित कर गरीब- जरूरतमंदों का इलाज करवाकर निःशुल्क दवाईयाँ भी भेंट की जाती है। कोरोनाकाल में आवागमन नहीं होने के कारण संस्था द्वारा अन्य दूसरी सेवाओं के माध्यम से लाखों निर्धन गरीबों को अनाज वितरण किया । शिविर में ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंदों ने उपस्थित दर्ज की । डॉ. मीरा पराडकर ने आज सेवाएं दीं। सभी मरीजों को कोरोना से सुरक्षित रहने के उपाय बताए साथ ही व्यवस्थित दिनचर्या एवं स्वस्थ और प्रसन्न रहने के जरूरी टिप्स प्रदान किए । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम के जयराम भाई ,युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक दोईफोड़े , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , प्राचार्य विवेक शर्मा, छात्रावास प्रभारी राजकुमार भाई , हरीश भाई , महिला समिति से सुमन दोईफोड़े, शकुंतला कराडे, छाया सूर्यवंशी, शोभा भोजवानी, वनीता सनोडिया, कौशल्या कुशवाहा, योगिता पराडकर मुख्य रूप से उपस्थित थे।