छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)-शक्ति ट्रस्ट एवं सँस्कृत पुस्तकोन्नति सभा द्वारा संचालित संत श्री आशारामजी आश्रम खजरी श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में पूरे जिले में “तुलसी पूजन ” की धूम है। जिले की लगभग 5778 शिक्षण संस्थाओं स्कूलों में एवं गाँव- गाँव वार्ड-वार्ड में आयोजन अनवरत जारी है। आयोजन की शुरुआत 1 माह पूर्व लिंगा आश्रम से हुई थी। अभी तक लगभग 5 लाख से अधिक लोग लाभन्वित होने की जानकारी है। आज समाजिक कार्यकर्ता भगवानदीन साहू के नेतृत्व में कई धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों ने महासचिव संयुक्त राष्ट्र संघ महामहिम राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय विदेश मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पूरे विश्व में “तुलसी पूजन दिवस” मनाये जाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि सम्पूर्ण विश्व आज पर्यावरण प्रदूषण से पीढ़ित है। पर्यावरण प्रदूषण के कारण विश्व की समस्त मानवजाति असंख्य रोगों से ग्रसित है ; जिसमें अस्थमा , लैंग्स कैंसर , तीव्र श्वसन , हृदयघात , डायबिटीज जैसी जानलेवा बीमारियाँ शामिल हैं । हमारे देश में पर्यावरण प्रदूषण के कारण प्रतिवर्ष लगभग 17 लाख मौतें होती हैं। वहीं सम्पूर्ण विश्व में इनकी संख्या करोड़ों में है । तुलसी पौधे का धार्मिक , आध्यात्मिक , एवं वैज्ञानिक महत्व हैं । यह पौधा 24 घंटे ऑक्सीजन प्रदान करता है । हमारे देश में आज भी अनगिनत भारतीय तुलसीदल का प्रातः सेवन कर निरोगी और दीघायु होते हैं । देश में ‘तुलसी पूजन दिवस’ तुलसी विवाह प्रत्येक त्यौहारों पर या पूजन पर तुलसीदल के प्रयोग का प्रचलन है । पूरा विश्व आज हमारी सनातन संस्कृति का अनुशरण कर रहा है । योग दिवस इसका उदाहरण है । कोरोना काल में आम लोगों का जीवन बचाने में तुलसी दल कारगार औषधि साबित हुई है । विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना की तीसरी लहर के लिए सभी को सचेत कर रहें हैं। तुलसी पौधे का महत्व हमारे वेद पुराणों में भी है। सम्पूर्ण विश्व के मानव निरोगी और स्वस्थ्य रहें , इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की प्रेरणा से पूरे विश्व भर में 25 दिसम्बर को तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है । 25 दिसम्बर के आस – पास तुलसी पौधा तैयार करने का सबसे उत्कृष्ट समय है।पूज्य बापूजी की संस्था सभी देशों के प्रतिनिधियों को तुलसी बीज नि:शुल्क उपलब्ध करवा रहीं है । विश्व के समस्त मानव के हितों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की। ज्ञापन देते समय साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन, खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई, समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , कुनबी समाज के युवा नेता अंकित ठाकरे, राष्ट्रीय बजरंग दल के नितेश साहू , साहू समाज के ओमप्रकाश साहू, पवार समाज के प्रमुख हेमराज पटले , आधुनिक चिंतक हरशुल रघुवंशी , शिक्षाविद विशाल चवुत्रे , युवा सेवा संघ के नितिन दोईफोड़े , ओमप्रकाश डहेरिया, आई. टी. सेल के प्रभारी भूपेश पहाड़े, विलास घोंघे , सुभाष इंगले , अशोक कराडे , अखिल भारतीय नारी रक्षा मंच से दर्शना खट्टर, सुमन दोईफोड़े, विमल शेरके , डॉ. मीरा पराडकर ,छाया सूर्यवंशी , राखी भोजवानी, करुणेश पाल, शकुंतला कराडे , विनीता सनोडिया योगिता पराडकर मुख्य रूप से उपस्थित थे।