छिंदवाड़ा(सुशील सिंह परिहार)- भारत सरकार के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत ब्रूस लोसिस टीकाकरण अभियान की शुरुआत जिले में सँस्कृत पुस्टोकन्नति सभा द्वारा संचालित संत श्री आशारामजी गौशाला से हुई जिसमें जिला पशु चिकित्सालय के डॉक्टरों ने 4 से 8 माह के गाय के बछड़ों को टीका लगाया । अन्य जिले नरसिंहपुर, सिवनी से आये उपसंचालक पशु चिकित्सा अधिकारियों ने गौशाला का भ्रमण किया। मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत छिंदवाड़ा की अध्यक्ष कांता ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित थी । सभी ने गौशाला का निरीक्षण कर गायों के रखरखाव पर प्रसन्नता जाहिर की । सभी ने सोलर प्लांट , गोबर गैस प्लांट की जमकर सराहना की । उक्त गोशाला स्वयं के सोलर प्लांट ने प्रतिदिन 129 किलोवाट बिजली सरकार को मुफ्त देती है।यह टीकाकरण अभियान म.प्र. शासन के पशु पालन एवं डेयरी विभाग द्वारा आयोजित किया गया था। जिसमें उपसंचालक पशु चिकित्सा एच.जी.एस. पचवार , डॉ. पी. के. शर्मा सिविल सर्जन (नरसिहपुर) ,डॉ. एम. पी. तिवारी , वेटनरी सर्जन डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. सौरभ उपाध्याय, नरसिंहपुर से गौशाला के डॉ. छत्रपाल टांडेकर ,गौशाला संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर, युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक दोईफोड़े , लिंगा आश्रम की साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , महिला समिति की सुमन दोईफोड़े , विमल शेरके , डॉ. मीरा पराडकर , छाया सूर्यवंशी , करुणेश पाल, शकुंतला कराडे
मुख्य रूप से उपस्थित थे।