छिंदवाड़ा(सुशील सिंह परिहार)-गाडरवाड़ा नगर के डमरू घाटी स्थित “दयोदय पशु सेवा समिति” द्वारा संचालित गोशाला में ” म.प्र. गोसंवर्द्धन बोर्ड की कार्यपरिषद्” के अध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी श्री अखिलेश्वरानंद गिरि महाराज का आज दिनाँक5दिसम्बर,दिन रविवार को 12 बजे मध्यान्ह आगमन हुआ।इस अवसर पर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि ने गोशाला के पवित्र प्राड्.गण में गोमाता का पूजन किया तथा गोशाला परिसर में आम्रवृक्ष का पौधारोपण किया। गोपालन एवं पशुधन संवर्द्धन बोर्ड के अध्यक्ष श्री स्वामी जी महाराज ने गोशाला परिसर में बने गो आवासीय शेड का अवलोकन किया तथा गोशाला में नवाचार विधि से किये जा रहे गोबर-गोमूत्र के विभिन्न उत्पादों का भी अवलोकन किया।उन्होंने गोशाला प्रबंधाधिकरण के पदाधिकारियों से भी गोशाला में संरक्षण प्राप्त गोवंश का विवरण भी प्राप्त किया।गोशाला परिसर में नवाचार विधि से किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। गोशाला के प्रमुख प्रबंधकों ने स्वामीजी महाराज का आत्मीय सम्मान किया तथा उनके गोशाला परिसर में पधारने का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गोशाला संचालन समिति के श्री राजेश जैं, श्री राजकुमार जैन ,”एडव्होकेट तथा समिति के अनेक सदस्य गण उपस्थित रहे।पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अधिकारी एवं पशु चिकित्सक भी उपस्थित रहे। सभी चित्र इसी अवसर के।