चंडीगढ़ (प्रेस की ताकत ब्यूरो): पंजाब में कोरोना वायरस के रोजाना मामले सामने आ रहे हैं। आज पंजाब में 6472 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं पिछले दिनों के मुकाबले आज कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। आज पूरे पंजाब में 5272 लोगों ने कोरोना को हरा कर घर वापसी की। वहीं पिछले 24 घंटे में 142 लोगों की मौत हो गई।
शहरों में नए मरीजों की गिनती:- लुधियाना 952, जालंधर 614, पटियाला 597, एसएएस नगर 867, अमृतसर 501, गुरदासपुर 337, बठिंडा 421, होशियारपुर 249, फिरोजपुर 145, पठानकोट 299, संगरूर 188, कपूरथला 146, फरीदकोट 150, श्री मुक्तसर साहिब 269, फाजिल्का 150, मोगा 85, रोपड़ 128, फतेहगढ़ साहिब 61, बरनाला 24, तरन तारन 15, एसबीएस नगर 73 और मानसा में 201 नए मरीज सामने आए।
पंजाब में कोरोना से आज होने वाली मौतों की डिटेल:- आज पूरे पंजाब में 142 लोगों की मौत हो गई। इसमें अमृतसर-18, बरनाला-1, फतेहगढ़-4, फाजिलका-4, फिरोजपुर-5, गुरदासपुर-22, होशियारपुर-5, जालंधर-8, लुधियाना-15, मानसा-3, मोगा-1, मोहाली -12, मुक्तसर-3, पठानकोट-1, पटियाला-10, रोपड़-6, संगरुर-17, नवांशहर-4, तरनतारन-3 में मौतें हुईं।