चंडीगढ़, 29 जुलाई (प्रेस की ताकत ब्यूरो) : चडीगढ़ पुलिस समेत तमाम अलग-अलग विभागों में उस वक्त स्थिति अफरा-तफरी मच गई, जब सुबह करीब 10ः30 बजे एक सूचना मिली कि सेक्टर 37 स्थित दूरदर्शन भवन में बम है। सूचना मिलने पर थाना-39 के प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार और टीम, पीसीआर, बम डिफ्यूज ऑपरेशन सेल, डॉग स्क्वायड, एम्बुलेंस सर्विस, सीविल डिफेंस स्टाफ, फायर ब्रिगेड, आपदा प्रबंधन और सेक्टर 16 अस्पताल से डॉक्टरों की टीम सहित तमाम अलग-अलग विभागों की टीम मौके पर पहुंची और अपनी-अपनी कार्रवाई में लग गई। दूरदर्शन भवन में मौजूद सभी कर्मियों को सही सलामत बाहर किया गया और बम डिफ्यूज ऑपरेशन सेल, डॉग स्क्वायड द्वारा सर्च अभियान चलाया गया।
बाद में दूरदर्शन के कर्मचारियों को पता चला कि मॉकड्रिल थी ताकि भविष्य में ऐसी परिस्थिति के लिए बचा जा सके। इस मॉकड्रिल के जरिये सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने का काम किया गया है। वहीं, अधिकारियों के मुताबिक, मॉकड्रिल लगभग सफल रही। किसी भी आपातकालीन अप्रिय घटना से निपटने के लिए सभी विभाग तैयार हैं।
मॉकड्रिल का अर्थ है कि अधिकारी पहले से ही उस घटना के प्रति नकली अभ्यास करते है और इस सम्पूर्ण प्रक्रिया को मॉक ड्रिलिंग कहा जाता है। इससे फायदा यह होता है कि जब सच में उस स्थिति का सामना करने की नौबत आए तो उसमें तत्परता दिखाई जा सके।
बता दें कि, तमाम अलग-अलग विभागों के अधिकारी भी हरकत में थे। क्योंकि स्वतंत्रता दिवस का मौका है तो फिर शहर में होने वाली किसी भी ऐसी अप्रिय घटना की तैयारी जांचने के लिए मॉकड्रिल स्वाभाविक थी।