छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)-शक्ति ट्रस्ट द्वारा संचालित सन्त श्री आशारामजी गुरुकुल में आज गुरुकुल के प्रचार्य विवेक शर्मा के पूज्य काका श्री जयनारायण शर्मा का गत दिन 23 दिसंबर को परलोक गमन हो गया था । उनके मोक्ष हेतु श्री मद भगवद गीता के 7 वें अद्ययाय का पाठ कर वैदिक रूप से तर्पण किया गया। इस अवसर पर गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर ने बताया कि हमारे शास्त्रों में ऐसा विधान है कि जिस व्यक्ति का शरीर शांत हो गया है उनकी सदगति हेतु विधिवत अस्थि विसर्जन , तेरहवीं , गंगा पूजन करना चाहिए। किसी कारणवश समय पर यह सब नही कर पाए तो मृत व्यक्ति के नाम से श्री मद भगवद गीता के 7 वें अद्ययाय का पाठ कर उसका पुण्य अर्पण करना चाहिए। हम सब लोग समय- समय पर शहीद हुए सैनिकों , जिले के गणमान्य प्रतिष्ठित लोग तथा संस्था से जुड़े लोग जिनका शरीर शान्त हुआ है उनके मोक्ष हेतु यह पाठ करते रहतें हैं। इस अवसर पर साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक दोईफोड़े , महिला समिति से सुमन दोईफोड़े विमल शेरके , डॉ. मीरा पराडकर , छाया सूर्यवंशी , करुणेश पाल , शकुंतला कराडे , वनीता सनोडिया , मीरा मेश्राम राखी भोजवानी , विद्यार्थी एवं सम्पूर्ण शिक्षण स्टॉफ़ मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।