मोके पर पहुंचे चीफ सैनिटरी इंस्पेक्टर ने समस्या हल करने का दिया आश्वासन।
नए नाले का निर्माण होने से मकानों का गंदा पानी कहां जाएगा।
वार्ड नम्बर 16 अम्बाला छावनी की सफाई व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम करने की प्रशासन से गुहार करने के लिए इनैलो कार्यकर्ता दमनप्रीत सिंह हरी नगर पहुंचे। वार्ड निवासियों से मिलकर उन्होंने कहाकि सफाई व्यवस्था के लिए बड़े व पक्के नाले का निमार्ण उचित व अतिआवश्यक है लेकिन नाले का निर्माण करते समय पहले से निर्मित मकानों के फर्श का लेवल व उन मकानों के गन्दे पानी और सीवर के पानी के निकासी की समुचित व्यवस्था जरूरी है ताकि गन्दगी भी न फैले और बीमारी से भी बचा जा सके। नए नाले का निर्माण होने से मकानों का गंदा पानी कहां जाएगा यह प्रशासन को सोचना चाहिए। मोके पर नगरपरिषद के चीफ सैनिटरी इंस्पेक्टर श्री विनोद बेनीवाल को बुलाकर समस्या से अवगत करवाया गया जिन्होंने इरीगेशन विभाग के एक्सईन से बात करके समस्या का समाधान निकालने की बात की। सारी समस्या सुनने व मौका मुआयना करने के उपरांत चीफ सैनिटरी इंस्पेक्टर बेनीवाल ने एक सप्ताह में नए बने नाले में बने मकानों के गन्दे पानी की निकासी व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर वार्ड नम्बर 16 से इनैलो महिला प्रकोष्ठ की प्रधान पुष्पा सिंह ठाकुर, राजपाल पासी, राज कुमार पासी, रणजीत सिंह, हुक्म चन्द, चमन लाल, अशोक धवन, शीला देवी, पूर्णिमा, धीरज कुमार, हरिहर तिवारी, मनोज कुमार, सिकंदर,बब्बू, संदीप, चंपा देवी व अन्य उपस्थित थे।