अम्बाला :- रीना सिंगला राष्ट्रीय महिला परिषद अध्यक्षा अम्बाला अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने समस्त हिन्दू समाज को हिन्दू नव वर्ष 2079 की हार्दिक शुभकामनाएँ दी कहा कि भारत में हिन्दू नव वर्ष का त्यौहार बड़ी श्रद्धा और भक्ति से मनाया जाता हैं। इस दिन का हिन्दू धर्म में बहुत महत्व हैं। कहा जाता हैं कि इस दिन भगवान् ब्रह्मा ने इस पूरी सृष्टि की रचना की थी। बहुत सी पौराणिक गाथाओ में इस बात का जिक्र हैं कि इस दिन मानव, राक्षश, बुराई, अच्छाई, पेड़, पोधो, आकाश और समुन्दर की रचना हुई थी। हिंदू नववर्ष चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शुरू होता है। इस साल यह तिथि 2 अप्रैल 2022, शनिवार को है। इसी दिन से नवरात्रि शुरू होती हैं। हर हिंदू नववर्ष का अपना राजा, मंत्री और मंत्रिमंडल होता है । इस बार हिंदू नववर्ष संवत 2079 की शुरूआत ऐसे दुर्लभ संयोग में हो रही है, जो कि डेढ़ हजार साल में बना है। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को सृष्टि का निर्माण हुआ था, इसलिए यह दिन हिन्दू नववर्ष के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन को संवत्सरारंभ, गुडीपडवा, युगादी, वसंत ऋतु प्रारंभ दिन आदी नामों से भी जाना जाता है। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को नववर्ष मनाने के नैसर्गिक, ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक कारण हैं।ज्योतिष शास्त्रों का कहना है कि इस बार विक्रम संवत् 2079 में ग्रहों की दशा का दुर्लभ योग बन रहा है।इस बार संवत्सर का नाम नल होगा। वहीं, इस बार नववर्ष के राजा शनि देव होंगे और मंत्री गुरुदेव बृहस्पति । ऐसा माना जाता है कि सप्ताह के जिस भी दिन से नवसंवत्सर की शुरुआत होती है, वही ग्रह वर्ष का राजा कहलाता है । इसलिए इस बार शनि ग्रह नवसंवत्सर का राजा है। रीना सिंगला ने सभी गर्वित सनातनी हिन्दुओं से को आह्वान किया कि हिन्दू नव वर्ष 2079 दो अप्रैल को कम से कम ये सात काम अवश्य करें। 1. सभी पीला या भगवा कपड़ा पहने। 2. मस्तक पर तिलक अवश्य लगायें। 3. घर में मिष्ठान्न(खीर आदि) बनायें। 4. घर की छत पर एक भगवा झंडा अवश्य लगायें। 5.कम से कम 11 लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दें। 6.अपने घर के दरवाजे पर रंगोली बनाएं । 7.संध्याकाल में घर के सामने दीप अवश्य जलाएं । गर्व से कहो हम हिन्दू हैं।