मुंबई – बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट का लुक पिछले कुछ महीने से बिल्कुल अलग है। वे किसी इवेंट पर गए हों या फिर उनकी जो भी तस्वीरें आई हो, आमिर को डिफरेंट लुक में देखा गया है जो कि अभी भी कायम है। इस लुक को लेकर यह कयास लगाए जा रहे थे कि यह लुक उनकी आने वाली फिल्म ठग्स अॉफ हिंदोस्तान के लिए है। लेकिन इन अटकलों पर आमिर ने खुद पानी फेर दिया है। आमिर खान ने सीक्रेट सुपरस्टार की सक्सेस पार्टी में बताया कि अभी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के लुक्स को छुपा कर रखा है और इस फिल्म में उनकालुक लोगों को फिल्म के पहले पोस्टर आने पर देखने को मिलेगा। इस बारे में बताते हुए आमिर खान कहते है, ‘यह ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’ का लुक नहीं है। हां मैंने बाली वाली पहन रखी है लेकिन जो ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’ का लुक है उसे मैंने अभी छुपा के रख है। बाल भी लंबे है उसमें लेकिन फिल्म का यह लुक नहीं है। तो वह जब पोस्टर आएगा, तभी आप देख पायेंगे कि इस फिल्म में क्या लुक है मेरा।’ इस मौके पर आमिर खान ने यह भी कहा कि यह फिल्म मार्च में पूरी हो जाएगी और इसका क्लाइमेक्स राजस्थान में शूट किया जायेगा। आमिर खान कहते है, ‘फिल्म की शूटिंग लगभग खत्म हो चुकी है। मैं अभी कुछ दिनों के लिए बाहर जा रहा हूं। लौटते ही हम राजस्थान में फिल्म का क्लाइमेक्स शूट करेंगे और मार्च के अंत में हमारी फिल्म पूरी हो जाएगी।