कोलकाता में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिससे इतना तो समझा जा सकताहै कि आजकर पैसों के सामने रिश्तों की कोई अहमितय नहीं रह गई है। दरअसल, कोलकाता में एक शख़्स ने तीन साल से अपनी मां के शव को फ्रीज़र में छुपाकर रखा था ताकि वो उनकी पेंशन हासिल करने के लिए उनके अंगूठे के निशान ले सके। हैरानी की बात ये है कि यह सिलसिला करीब 3 साल से चल रहा था। अब महिला का शव एक बंद कमरे के अंदर रखे फ्रीज़र से बरामद किया गया है। पुलिस बेटे के साथ महिला के पति को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है क्योंकि दोनों मिलकर पेंशन के पैसे निकालते थे। हालांकि, अभी तक महिला की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बेटा काफ़ी समय से बेरोजगार था। फिलहाल पुलिस इस जांच में जुटी हुई है कि आखिर महिला की मौत स्वत: हुई थी या फिर किसी ने उसे मारा था। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर महिला की मौत की वजह क्या थी।