लखनऊ – समाजवादी पार्टी ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी और अपने समय की शानदार अदाकार जय बच्चन एक बार फिर राज्यसभा भेजना तय कर दिया है। जया बच्चन को पार्टी ने नरेश अग्रवाल तथा किरन मय नंदा पर वरीयता दी है। अब जया बच्चन का चौथी बार उच्च सदन जाना तय है। राज्यसभा की 58 सीटों के लिए 23 मार्च को मतदान होना है।राज्यसभा के लिए समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश से सिर्फ एक ही सीट जिताने में सक्षम है। इसके लिए जया बच्चन व नरेश अग्रवाल का नाम चल रहा था। नरेश अग्रवाल इस दौड़ में पिछड़ गए। पार्टी ने जया बच्चन को उनसे बेहतर उम्मीदवार माना है। जया बच्चन इससे पहले 2006 और फिर 2012 में उच्च सदन पहुंची थीं। उन्हें पहली बार 2004 में राज्यसभा सांसद बनने का मौका मिला था, लेकिन तब लाभ के पद के दुरुपयोग के आरोप में उन्हें उच्च सदन की सदस्यता छोडऩी पड़ी थी। जया बच्चन का कार्यकाल तीन अप्रैल को समाप्त हो रहा है। इस बीच तृणमूल कांग्रेस से नजदीकी की भी चर्चाएं थीं और कहा जा रहा था कि समाजवादी पार्टी ने यदि उनको टिकट न दिया तो तो सीएम ममता बनर्जी उन्हें राज्यसभा भेज सकती हैैं। अब तो इन सभी कयासों पर कल विराम लग गया है।