साहनेवाल – : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल द्वारा प्रदेश के कैप्टन अमरेंद्र सिंह की कांग्रेस सरकार पर झूठे वायदे कर सत्ता में आने व लोगों की उम्मीदों का कत्लेआम करने के आरोप लगा कर शुरू की गई कांग्रेस सरकार की पोल खोल रैलियों की चल रही शृंखला के तहत आज विधान सभा हलका साहनेवाल के कूमकलां में हुई रैली में लोगों के विशाल इकट्ठ से साबित हो गया कि आज पंजाब की कांग्रेस सरकार से हर वर्ग के लोग दुखी हैं।