गुरसराय, झाँसी(डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-जे.एन. मोदी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवको के साथ मुस्कुराएगा इंडिया अभियान के अंतर्गत आज युवा एंबेस्डर समिति का आयोजन किया गया इस आयोजन में पूरे प्रदेश से लगभग चुनिंदा 50 स्वयंसेवक जुड़े एवं 25 जिला मेंटल हेल्थ काउंसलर जुड़े रहे इस युवा समिट में मानसिक स्वास्थ्य माह 10 सितंबर से 10 अक्टूबर के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य हेतु किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए राज्य संपर्क अधिकारी एनएसएस अंशुमाली शर्मा ने बधाई दी एवं मेंटल हेल्थ काउंसलर एवं स्वयंसेवकों से उनके कार्यों की आख्या ली राज्य स्तरीय युवा समिट में जे. एन. मोदी कॉलेज की मनीषा कुमारी सत्यम सोनी एवं पलक रायकवार को भी जुड़ने का अवसर मिला साथ ही जिला मेंटल हेल्थ काउंसलर डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने मानसिक स्वास्थ्य के अंतर्गत महाविद्यालय में होने वाले कार्यक्रमों जैसे की परिचर्चा का आयोजन एमआई बॉक्स का उद्घाटन मानसिक स्वास्थ्य स्लोगन प्रतियोगिता इत्यादि की जानकारी दी कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से लगभग चुनिंदा 70 मेंटल हेल्थ काउंसलर एवं स्वयंसेवक जुड़ी रहे विशेष उपस्थिति डॉ अंशुमाली शर्मा राज्य संपर्क अधिकारी एनएसएस प्रकाश चौधरी नीलम बहरे माननी श्रीवास्तव दीक्षा जी, रश्मि सोनी की रही।