टोरांटो, 1 दिसंबर 2021
कैनेडा ने कोरोना वायरस के नये वैरीऐंट ओमीकरोन को ले कर चिंताएं के बीच तीन ओर देशों के नागरिकों पर पाबंदी का ऐलान किया है। अमरीका के इलावा देश में जहाज़ के द्वारा आने वाले सभी यात्रियों को हवाई अड्डे पर पहुँचने पर कोविड -19 टैस्ट करवाना होगा और टैस्ट के नतीजे आने तक उन को एकांतवास में रहना होगा। कैनेडा उन सभी विदेशी नागरिकों पर पाबंदी लगा रहा है जो हाल ही में नाइजीरिया, मलावी और मिस्र गए थे। कैनेडा ने इस से पहले दक्षिणी अफ्रीका के सात देशों से आने वाले लोगों पर पाबंदी का ऐलान किया था।
Read More – ~ आज का हिन्दू पंचांग ~
ओंटारीयो में ओमीकरोन का पहला केस सामने आया था और क्युबेक में सोमवार को इसका पहला केस सामने आया था। ब्रिटिश कोलम्बिया और अल्बर्टा में भी इस के पहले मामलों की पुशटी हुई है।
सेहत मंत्री डुकलोस ने कहा कि कैनेडा से बाहर के यात्रियों को प्रिय -डिपारचर कोविड -19 टैस्ट करवाने की ज़रूरत है, जिस के लिए भुगतान यात्रियों को करना होगा। कैनेडा सरकार अमरीका से कैनेडा आने वाले हवाई यात्रियों के आगमन पर चैक -अपना के खर्च किए का भुगतान करेगी। नाइजीरिया और मिस्र से लोगों के आने के बाद कोविड -19 के मामले बढ़े हैं।