पटियाला/चंडीगढ़ 15 जुलाई
रजिस्टार आफ न्यूजपेपर आफ इंडिया के प्रेस सेवा पोर्टल आनलाईन होने से अब सरकारी कार्यालयों के धक्के खाने से अखबार मालिक बच जाएंगे तथा समय भी बचेगा। पहले प्रेस एवं पत्रिका पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत अखबार की नए रजिस्ट्रेशन से लेकर बंद करने तक सभी काम एस डी एम से लेकर आर एन आई तक महीनों सालों लग जाते थे लेकिन अब प्रेस एवं पत्रिका पंजीकरण अधिनियम 2023 के तहत नियम कानून बहुत आसान कर दिए गए हैं।
स्माल न्यूजपेपर पब्लीशर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव नारायण जांगड़ा ने कहा कि अखबार मालिकों के लिए अब नए रजिस्ट्रेशन से लेकर बंद करने तक सभी काम अब कम्पयूटर से होने पर पारदर्शिता एवं सुगमता कार्य में आ गई है। अब हम सभी कार्य अपने कम्पयूटर से ही कर सकते हैं वहीं यह भी देख सकते हैं कि किस अधिकारी ने फाईल रोक रखी है। वहीं नए प्रेस एवं पत्रिका पंजीकरण अधिनियम 2023 के अंतर्गत हरेक अधिकारी को 60 दिन के अन्दर आनलाईन फाईल निकालनी ही होगी अन्यथा वह आटोमेटिक उच्च अधिकारी के पास चली जाएगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव नारायण जांगड़ा ने कहा कि प्रेस एवं पत्रिका पंजीकरण अधिनियम 1860 अंग्रेजों ने अपने अनुरूप तैयार किया गया था और उसमें अखबारों के पंजीकरण की प्रक्रिया जटिल थी। परंतु अब प्रेस एवं पत्रिका पंजीकरण अधिनियम 2023 का नया अधिनियम डिजिटल इंडिया के लक्ष्यों के अनुरूप है और यह सरल, तेज, पारदर्शी ऑनलाइन प्रक्रियाएं तथा अनुपालन सुनिश्चित करेगा।
स्माल न्यूजपेपर पब्लीशर एसोसिएशन रजिस्ट्रड के पदाधिकारियों ने पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ के अखबारों एवं मैगजीनों के लिए आयोजित हाइब्रिड कार्यशाला के लिए भारत के प्रेस रजिस्ट्रार जनरल योगेश कुमार बावेजा के आ रही दरपेश मुश्किलों के बारे में गहन चर्चा की।
प्रेस रजिस्ट्रार योगेश बावेजा ने आशा व्यक्त की कि यह मीटिंग पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ एवं हिमाचल के सभी अखबार मालिकों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। क्यों कि प्रेस सेवा पोर्टल का आरंभ अखबारों एवं मैगजीनों के पंजीकरण और विनियमन से संबंधित प्रक्रियाओं को आधुनिक और सुव्यवस्थित करने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।
योगेश बावेजा ने कहा कि यह डिजिटल मंच ‘न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन’ की भावना को साकार करेगा और प्रेस समुदाय की बेहतर सेवा के लिए तकनीक का लाभ उठाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाएगा।
इस अवसर पर स्माल न्यूजपेपर पब्लीशर एसोसिएशन रजिस्ट्रड के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव नारायण जांगड़ा, उपाध्यक्ष अब्दुल कलाम, छतरपाल सिंह, अशोक वर्मा, महासचिव विपन कुमार ने भारत के प्रेस रजिस्ट्रार जनरल योगेश बावेजा तथा पत्र सूचना कार्यालय चंडीगढ़ के अपर महानिदेशक विवेक वैभव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी तेजिन्द्र सिंह, जगदीश गोयल, अमरजीत सिंह लांबा, सतीश कुमार, रवेल सिंह राणा, गुरप्रीत चैधरी, मामुन राशिद, गोपाल उपस्थित रहे।
वहीं न्यूजपेपर पब्लीशर एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव नारायण जांगड़ा ने आर एन आई के अन्य पदाधिकारियों उप प्रेस रजिस्ट्रार आशुतोष मोहले, गौरव शर्मा तथा पत्र सूचना कार्यालय के सहायक निदेशक शीनम जैन एवं मीडिया एवं जनसंचार अधिकारी अहमद खान, तनवीर, महिन्द्र सिंह, बलबीर सिंह तथा अन्य का प्रेस कार्यशाला को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।
वहीं स्माल न्यूजपेपर पब्लीशर एसोसिएशन रजिस्ट्रड के पदाधिकारियों ने भारत के प्रेस रजिस्ट्रार जनरल योगेश कुमार बावेजा से अनुरोध किया कि भविष्य में समय-समय पर अखबारों के मालिकों के लिए कार्यशालाओं का भारत के विभिन्न राज्यों में आयोजन किया जाए, ताकि अखबार मालिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सके।