आज चैत्र नवरात्रि की द्वितीय प्रभात बेला में मां ब्रह्मचारिणी स्वरूप का ध्यान करते हुए श्री महाकाली मां दुखभंजनी मंदिर में आए हुए भक्तों ने मां की आराधना कर मां भगवती की कृपा प्राप्त की। मंदिर के आचार्य पंडित श्री पंकज शर्मा जी ने बताया कि आज के दिन मां भगवती जी का भक्तों द्वारा दूध से विशेष स्नान किया जाता है। सुबह ठीक 5:00 बजे मंत्रोच्चारण के साथ पंचामृत स्नान के पश्चात माता जी को दूध से स्नान करवाया गया जिसमें भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और मां भगवती की कृपा प्राप्त की। 12:00 बजे तक भक्तों द्वारा मां को अर्पण किए गए दूध को खीर रुप में प्रसाद बनाकर श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। 12:00 बजे मां वैष्णो देवी से आई ज्योत और माता जी के स्वर्ण मुकुट की शोभा यात्रा मंदिर से आरंभ होकर शहर के विभिन्न बाजारों से चली जिस का भव्य स्वागत अनेक स्थानों पर हुआ जिसमें जैन स्कूल के पास, जग्गी गार्डन, बलदेव कैंप, श्री राम कंपलेक्स ,मॉडल टाउन सेक्टर 9 से होते हुए नयाबांस और हीरा नगर कॉलोनी इत्यादि अनेक जगहों पर भ्रमण करते हुए शोभा यात्रा मंदिर पहुंची। संध्या कालीन आरती में कोतवाली बाजार के सुप्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंडल की ओर से मां के चरणों में हाजिरी भरते हुए मां भगवती का गुणगान किया गया। मंदिर प्रांगण में विश्व शांति सेवा एवं सम्मान संगठन की ओर से लगाए गए मेडिकल कैंप का भी लोगों ने भरपूर लाभ उठाया। मंदिर में आए हुए श्रद्धालुओं ने अति हर्षोल्लास के साथ मां के जयकारे लगाते हुए आज की मां के सुंदर स्वरूप के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।