इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra Controversy) पत्नी के साथ कथित तौर पर मारपीट करने और घर से बाहर निकाले जाने के मामले को लेकर विवादों में घिर गए हैं.
इस मामले में बिंद्रा की पत्नी यानिका के भाई ने सेक्टर-126 थाने में मामला दर्ज कराया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पत्नी ने बिंद्रा पर पिटाई के आरोप लगाते हुए शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर लगे चोटों के निशान भी दिखाए हैं. विवेक बिंद्रा के यूट्यूब पर 21.4 मिलियन फॉलोवर हैं.
पीड़िता ने बताया कि उसकी कोहनी पर चोट लगी है. दोनों हाथों पर चोट लगी हैं, जोकि गहरी होने की वजह से नीली पड़ गई हैं. पैर पर भी चोट लगी है जिसकी वजह से सूजन ज्यादा आ गई थी. पैर की सूजन कम करने को डॉक्टरों की ओर से दवाई दी गई है.
मुंह के कई हिस्सों पर चोटों के निशान
पीड़िता यानिका ने बताया कि दायीं तरफ की जांघ पर भी चोट के निशान हैं. आंख और मुंह पर चोट लगी हैं. इसके निशान साफ नजर आ रहे हैं. कान के बायीं तरफ ठीक पीछे सिर में भी गहरी चोट लगी है जिससे चेहरे के एक तरफ का हिस्सा आंख और गाल आदि पर सूजन आई हुई है.