मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इन दिनों एक्शन मोड में हैं। लापरवाह अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को राज्य स्तरीय दिशा कमेटी की बैठक में पब्लिक हेल्थ विभाग के इंजीनियर इन चीफ आशिम खन्ना और चीफ इंजीनियर राजीव बतिश को बैठक से बाहर कर दिया। इतना ही नहीं, दोनों को 5 दिन की कंपल्सरी लीव पर भेज दिया है। उन्हें भविष्य में गलती नहीं दोहराने की नसीहत भी दी है।
बैठक में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली, भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद धर्मबीर सिंह, राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, विधायक हरविंद्र कल्याण, नैना सिंह चौटाला, सीमा त्रिखा, नयनपाल रावत, सीएम के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, सीएम के प्रधान सचिव वी़ उमाशंकर व सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। रोहतक के सांसद डॉ. अरविंद शर्मा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक से जुड़े।