छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- शक्ति ट्रस्ट एवं सँस्कृत पुस्तकोन्नति सभा द्वारा सन्चालित सन्त श्री आशारामजी आश्रम खजरी द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी तुलसी पूजन दिवस हर्षोल्लास मनाया गया । श्री योग वेदांत सेवा समिति ने जिले के हजारों स्कूलों और अन्य कई धार्मिक आयोजनों में यह कार्यक्रम सम्पन्न करवाया । पूज्य बापूजी की प्रेरणा से पूरे विश्व को प्रदूषण मुक्त करवाने के उद्देश्य से यह अभियान सम्पूर्ण विश्व में चलाया गया और इसे तुलसी पूजन विश्वव्यापी अभियान नाम दिया गया । पर्यावरण संरक्षण हेतु तुलसी पौधे का वैज्ञानिक , धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व से स्कूलों के बच्चों को अवगत कराया । समिति के सदस्यों ने जिला कलेक्टर , जिला पुलिस अधीक्षक , पुलिस उप महानिरीक्षक , जिला एवं सत्र न्यायाधीश ,जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू , महापौर विक्रम आहाके , निगम आयुक्त जैसे कई अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों को तुल्सीपूजन पौधा भेंट दिया । जिले के समस्त मंदिर , मस्जिद ,गुरुद्वारा और चर्च में भी तुलसी पौधा भेंट किया । सन्त श्री आशारामजी गुरूकुल में भी यह कार्यक्रम धूमधाम से मनाया। जहां मुख्य अतिथि के रूप जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्व नाथ ऑक्टे , महापौर विक्रम आहाके ,वार्ड के कर्मठ कार्यकर्ता विजय पाटिल ने उपस्थिति दर्ज की । लिंगा आश्रम के सैकड़ों साधकों ने आसपास के गांवों में तुलसी पूजन की संकीर्तन यात्रा निकाली गई। जिले भर के स्कूलों के विद्यार्थियों सहित जिले के लगभग 7 लाख से अधिक लोगों के लाभांवित होने की खबर है । कार्यक्रम में साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , गुरूकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े , सुजीत सूर्यवंशी , गुरूकुल प्रबंधक सुसील सिंह परिहार महिला समिति से सुमन दोईफोड़े , छाया सूर्यवंशी , पूनम मक्कड़ , शिवानी साहू , वनीता सनोडिया , आदि ने अपनी-अपनी सेवाएं दी । समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ने इस आयोजन के सहयोग हेतु जिला कलेक्टर , जिला शिक्षा अधिकारी और स्थानीय मीडिया का आभार व्यक्त किया ।













