श्री रामलीला में आठवें दिन संजीव गुरु जी महाराज के द्वारा सबसे पहले वीर हनुमान जी की आरती कर कर शुरुआत की गई उसके बाद संजीव गुरु जी महाराज द्वारा भजन कीर्तन किया गया संजीव गुरु जी महाराज ने आशीर्वाद देते हुए क्लब प्रधान वरुण जिंदल को कहा पहले जैसे तुम प्रसिद्धि वरुण जिंदल के नाम से हो अब से तुम श्री राम भक्त वरुण जिंदल कहलाओगे संजीव गुरु जी महाराज ने कहा श्री रामनवमी शोभायात्रा हर सप्ताह श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ और लगातार 8 साल से श्री रामलीला का मंचन वरुण जिंदल जी की अगुवाई में करवाया जा रहा है और इन पर श्री राम का आशीर्वाद है और आज से यह श्री राम भगत वरुण जिंदल के नाम से प्रसिद्ध होंगे वरुण जिंदल जी ने संजीव गुरु जी महाराज का धन्यवाद किया श्री रामलीला के आठवें दिन जो सबसे अच्छा दृश्य राम भक्तों ने पसंद किया वह रावण अंगद संवाद रहा अंगद ने अपना पैर जमाया और कहा अगर किसी ने मेरा पैर उठा लिया तो हम अपनी हार मान लेंगे तो रावण के मंत्री एक-एक कर कर आए किसी से भी अंगद का पर नहीं उठाया गया पर जब रावण अंगद का पैर उठाने आए तो अंगद ने अपना पैर पीछे कर लिया और कहा कि तुम श्री राम से माफी मांग लो तो तुम्हारे लिए अच्छा होगा उसके बाद रावण ने कुंभकरण जी उठाने के लिए बोला सभी मंत्रियों ने उन्हें अपनी सोई निद्रा से जाकर उठाया और उसके बाद युद्ध में भेजा अंत कुंभकरण का वध हो गया उसके बाद रावण ने मेघनाथ को बुलाया और उसे युद्ध के लिए भेजा युद्ध में मेघनाथ ने वीर लक्ष्मण को मूर्छित कर दिया और वीर हनुमान जी ने उठकर प्रभु राम जी के पास ले गए श्री रामलीला में आठवें दिन मुख्य अतिथि के रूप में संजीव गुरु जी महाराज. अध्यक्ष पीआरटीसी रनजोत सिंह हड़ाना संजीव सिंह धीमान अशोक वर्मा न्यूज़ लाइन एक्सप्रेस संपादक जॉली कपूर प्रसिद्ध समाज सेवक सीताराम शर्मा जी मुख्य अतिथि के रूप में रहे
श्री रामलीला के प्रधान वरुण जिंदल ने कहा कि इस समय समस्त शहर राम नाम की धुन में झूम रहा है, जिसकी उदाहरण देर रात तक चलने वाली श्री रामलीला में मौजूद भक्तों की भीड़ है। उन्होंने कहा कि आज की नौजवान पीढ़ी को संस्कृत भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है, ताकि वे अपने ग्रंथों को आसानी से पढ़कर समझ सके और उनसे मिलने वाली शिक्षा को अपने जीवन में उतार सके। हमारा सभी माता-पिता से अनुरोध है कि वे अपने बच्चों को श्री रामलीला अवश्य दिखाएं ताकि वह श्री राम के गुणों को अपने जीवन में अपना सके।
ADVERTISEMENT