अलाइंस क्लब् इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 137 की ताजपोशी सनमान् समारोह आयोजित
पटियाला 21मई (प्रेस की ताकत बयूरो /भगवान दास गुप्ता )- अलाइंस क्लब्स इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 137 की ताजपोशी व अवार्ड समारोह संयुक्त रूप से कैपचिनो ब्लास्ट होटल, ऐशबाग, लखनऊ में हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ। जिसमें पूर्व अंतरराष्ट्रीय निर्देशक एलॉय के. जी. अग्रवाल मुख्य अतिथि थे। प्रोग्राम की अध्यक्षता नार्थ मल्टीपल काउंसिल के चेयरमैन सुभाष मंगला ने की। मुख्य अतिथि और विशेष अतिथियों ने प्रोग्राम का उदघाटन दीप प्रज्जवलित करके किया। इसमें दो नए ए.बी.सी अलाइंस क्लब तथा एक नए क्लब ए.सी. एल कृपार्थ का अधिष्ठापन हुआ।
अंतरराष्ट्रीय अलाइंस क्लब्स मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन अलाए सुभाष मंगला ने सभी क्लबों को शरीर दान, नेत्र दान रक्त दान प्रति जागरूकता अभियान चलाने एवम ज्यादा से ज्यादा चिकित्सा शिविर लगाने के लिए प्रेरित किया। अलाए सुभाष मंगला ने समाज सेवा में प्रशंसनीय कार्य करने वाले क्लबों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय विशेष सनमान् देने का आश्वासन दिया। उन्होंंने ने पहुंचे हुएं सभी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर को प्रमाण पत्र वितरित करके सनमान् दिया।
नवनिर्वाचित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एलॉय ममता भटनागर को उनकी कैबिनेट टीम के साथ अधिष्ठापित किया गया। यह कार्य मीत अध्यक्ष एलॉय डॉक्टर तृप्ता कौर जुनेजा द्वारा संपन्न किया गया। ईमीजेट पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एलॉय पी. के.राजे ने अपने कार्यकाल साल 2021-22 में लगन एवं मेहनत से सेवाकार्य करने वाले कैबिनेट साथियों तथा पी.एस.टी को सम्मानित किया। आयोजकों द्वारा आए हुए मुख्य अतिथि एवम सभी विशेष अतिथितियों को गिफ्ट हैम्पर देकर सम्मानित किया गया। एलॉय के.जी.अग्रवाल ने समाज सेवा में अच्छा कार्य करने वालों को इंटरनेशनल अवॉर्ड दे कर विशेष रूप से सम्मानित किया। अलाइंस क्लबों द्वारा दो जरूरत मंद कन्याओं की पढ़ाई के लिए खर्च तथा एक छोटी बच्ची जो कि कैंसर से पीड़ित है, उसके इलाज के लिए 18000/-रूपये की धनराशि एकत्रित हुई जिसकी सभी ने जमकर प्रशंशा की।
इस अवसर पर एलॉय डॉक्टर एम.एस.भटनागर, पूर्व इंटरनेशनल सेक्रेटरी, एलाय सुभाष मंगला चेयरमैन मल्टीपल काउंसिल, एलॉय डॉक्टर मनमीत सिंह, एलॉय तृप्ता जुनेजा, अंतरराष्ट्रीय निर्देशक एलॉय प्रियंका दीक्षित, कानपुर से आए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एलॉय पोरवाल जी ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इसके अतिरिक्त डिस्ट्रिक्ट 137 के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुषमा श्रीवास्तव, डी.एस.भटनागर मंजुला खरे,आर. के.अरोडा, कैबिनेट मेंम्बर्स, पी.एस.टी तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कैबिनेट सेक्रेटरी एलॉय सुनीता श्रीवास्तव ने सभी का धन्यवाद किया और हार्दिक आभार प्रकट किया।













