नई दिल्ली, 9 दिसंबर 2025
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार हरमीत सिंह कालका ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि साहिबज़ादा बाबा फतेह सिंह जी के पावन जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 15 दिसंबर को एक विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन किया जा रहा है। यह आत्मिक समागम गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, बाबा फतेह सिंह साहिब जी, गली नंबर 13, गोविंदपुरी में प्रबंधकों द्वारा श्रद्धा और भावना के साथ आयोजित किया जाएगा।
कालका ने कहा कि साहिबज़ादों की बेमिसाल शहादत और अटूट साहस हमारे धार्मिक इतिहास की सबसे स्वर्णिम और महान विरासत है।
बाबा फतेह सिंह जी के जन्म दिवस पर उनकी अटूट धर्म-निष्ठा और बलिदान को स्मरण करना हमारे लिए आध्यात्मिक कर्तव्य है।
उन्होंने आगे बताया कि यह समागम रूहानियत के रंग से सराबोर होगा, जिसमें रागी जत्थे गुरबाणी कीर्तन के माध्यम से संगत को निहाल करेंगे और साहिबज़ादों की वीरता और बलिदानों भरी गाथाओं को भी उजागर किया जाएगा, ताकि युवा पीढ़ी को सच्चे अर्थों में प्रेरणा मिल सके।
उन्होंने संगत से विनम्र अपील की है कि बड़ी संख्या में उपस्थित होकर, इस रूहानी समागम का आशीर्वाद प्राप्त करें और साहिबज़ादों की अमर शहादत को श्रद्धा-सुमन अर्पित करें।













