प्रेस की ताकत-18-001-23 : शिव सेना हिंदुस्तान की धार्मिक शाखा श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से श्री सनातन धर्म प्रचार प्रसार हेतु श्री हनुमान चालीसा का पाठ प्रत्येक मंगलवार की भांति इस मंगलवार को भी श्री हनुमान चालीसा का पाठ बड़े ही श्रद्धा भाव से व्यासपीठ पर विराजमान व्यासपीठ पर विराजमान प्रसिद्ध कथा वाचक अभिषेक पांडे जी ने बताया कि तालाब सदा कुएं से सैकड़ों गुना बड़ा होता है फिर भी लोग कुएं का पानी ही पीते हैं क्योंकि कुएं में गहराई और शुद्धता होती है इसी प्रकार मनुष्य का बड़ा होना अच्छी बात है लेकिन उसके व्यक्तित्व में गहराई और विचारों में शुद्धता भी होनी चाहिए तभी वह महान बनता है इसलिए अपने अंदर शुद्ध विचार रखें और प्रभु के संकीर्तन में अपना मन लगाकर प्रभु का गुणगान करें
श्री राम हनुमान सेवा दल की ओर से चलाई गई धर्म प्रचार प्रश्नावली के रूप में पिछले सप्ताह का जो प्रश्न था वह था कि प्रभु श्री राम ने लंका पर चढ़ाई करने से पहले यज्ञ करवाया उस यज्ञ में कौन से ब्राह्मण को बुलाया गया था और उन्हें दक्षिणा में क्या दिया गया था इस प्रश्न का कहीं भक्तों ने सही उत्तर देते हुए बताया कि भगवान श्रीराम ने लंकापति रावण को ही उस यज्ञ में ब्राह्मण के रूप में आमंत्रित किया था क्योंकि उस समय सर्वश्रेष्ठ चारों वेदों के ज्ञाता और 18 पुराणों के कंठस्थ प्रवक्ता छह शास्त्र को जानने वाले सिर्फ एक ही ब्राह्मण थे वह रावण थे लंकापति रावण ने ब्राह्मण के रूप में आकर के यह प्रस्ताव स्वीकार किया और कहा कि मेरे जो यजमान है वह बनवासी हैं और यदि किसी प्रकार की सामग्री में कोई कमी पेशी रह जाए तो मैं साथ लेकर के आऊंगा तत्पश्चात सर्वश्रेष्ठ ब्राह्मण लंकापति रावण सीता माता को साथ लेकर के प्रभु श्री राम का यज्ञ विधि पूर्वक करवाने पहुंचे अंत में श्री रावण जी को प्रभु श्री राम ने दक्षिणा का आग्रह किया कि आपको क्या दक्षिणा दें तो लंकापति रावण ने कहा की मेरे पास धन संपत्ति बहुत कुछ है बस आप मुझे दक्षिणा स्वरूप यही दें कि जब मेरी मृत्यु हो तो आप मेरे सन्मुख हो उसी श्रृंखला को आगे चलाते हुए अगले सप्ताह का यह प्रश्न रहेगा की भगवान कृष्ण के कितने पुत्र थे जो भी भक्त इस प्रश्न का सही उत्तर देगा उसे भगवान श्री हनुमान जी के चरणों में सुयोग्य सम्मान दिया जाएगा और प्रभु के चित्र से सम्मानित किया जाएगा
, इस अवसर पर शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री राम हनुमान सेवा दल के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री पवन कुमार गुप्ता जी, श्रीमती स्वराज घुम्मन भाटिया प्रधान उत्तरी भारत हिंदुस्तान महिला सेना श्री राजेंद्र पाल आनंद रिटायर्ड डीएसपी वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंजाब, श्री रविंद्र सिंगला उपप्रधान पंजाब श्री राम हनुमान सेवा दल के पंजाब चेयरमैन श्री जगदीश रायका,पंजाब प्रधान शिव भारद्वाज प्रदेश महासचिव सनातन धर्म प्रचारक ज्योतिषाचार्य पंडित बद्री प्रसाद शास्त्री जिला प्रधान हेमराज गोयल जी श्री चंद शर्मा जी राजकुमार बिट्टू डॉ राजकुमार रजत कुमार दक्ष युवराज श्री रजत बातिश जी मनोज दुबे सुनील शर्मा श्री रमेश कंबोज जी प्रकाश महिला शाखा जिला प्रधान वर्षा रानी जसवीर कौर नीलम रानी नीतू रानी वीरता शीला जी मुख्य सेवादार श्रीमती सुमन गुप्ता श्रीमती सुनीता गुप्ता श्रीमती सुनीता जिंदल श्रीमती शकुंतला यादव कुमारी शोभा गुप्ता कुमारी किरण गुप्ता कुमारी रेनू यादव श्रीमती सीमा शर्मा श्रीमती सुमन रानी श्रीमती शीला देवी श्रीमती सुनीता रानी श्रीमती रक्षा देवी रानू देवी रजत कुमार श्री राम हनुमान सेवा दल के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
ADVERTISEMENT