बाढ़-बारिश का कहर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) से लेकर दिल्ली-पंजाब-हरियाणा तक देखने को मिल रहा है. दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर (Yamuna Water Level) भी डेंजर मार्क को पार कर चुका है.
दिल्ली (Delhi) में बाढ़ (Flood) के हालात धीरे-धीरे गंभीर होते जा रहे हैं. राजधानी में यमुना के जलस्तर (Yamuna River Water Level) ने 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बीती रात 9 बजे यमुना का जलस्तर 1978 के 207.49 मीटर के स्तर को पार करके 208.08 मीटर पहुंच गया है जो कि डेंजर लेवल से 2.75 मीटर ऊपर है. यमुना का जलस्तर बढ़ने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज आपात बैठक बुलाई है. साथ ही और गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी भी लिखी है. केजरीवाल ने मांग की है कि हरियाणा से पानी छोड़ा जाना कम किया जाना चाहिए. दिल्ली के बाढ़ प्रभावित इलाकों में धारा 144 लगाई लगाई गई है. मौसम विभाग ने अगले चार दिन हल्की बारिश का अनुमान जताया है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. जहां 15 और 16 जुलाई को हिमाचल प्रदेश (HImachal Pradesh) में भारी बारिश हो सकती है. बारिश बाढ़ से हिमाचल में अब तक 873 सड़कें यातायात के लिए बंद की गई हैं. आज के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. हरियाणा-पंजाब में भी बाढ़ जैसी स्थिति है. कई जगहों पर जलभराव की समस्या है. बाढ़-बारिश से जुड़ा हर अपडेट यहां जानिए.