छिंदवाड़ा(सुशील सिंह परिहार)-विद्या भूमि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा अभिभावकों के द्वारा फीस समय पर ना दे पाने के बदले छात्रों का शारीरिक एवं मानसिक शोषण किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने फीस समय पर न जमा होने पर बच्चों को भरी क्लास में टेबल पर सर झुका कर बैठने की सजा दी, जो की बाल संरक्षण कानून के अनुसार एक अपराध है, फिर कुछ बच्चों को कड़ी धूप में भी खड़ा किया गया, जिससे बच्चों की तबियत भी खराब हुई।
सबसे महत्वपूर्ण बात की विद्यालय द्वारा सुप्रीम कोर्ट, केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के जारी निर्देशों की अवहेलना करते हुए ऐसे बच्चों को परीक्षा से भी वंचित कर दिया गया।
इस प्रकार विद्यालय ने बच्चों के साथ अमानवीय कृत्य किया, कानूनी अपराध किया।
जिसकी विद्यार्थी परिषद कड़ी निंदा करती है, और शासन से कड़ी कार्यवाही की मांग करते हैं।
इस आंदोलन में विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक इंद्रजीत पटेल, भाग संयोजक उज्ज्वल पटेल, सनी बाथरे , समीर दुबे,नगर मंत्री यशवंत उइके, आशीष नाग, निशा धुर्वे ,वीरेंद्र सिंह ठाकुर, अर्पित रघुवंशी,अनिकेत, जानवी, लकी ,शिवम सहारे, जानवी कुमरे, तनुश्री डोंगरे, अभिषेक धुर्वे, अनिकेत तलवार, विशाल इरपाची, ठाकुर, वेदांत वर्मा, अभिषेक धुर्वे, अनमोल तिवारी, पीयूष , अनुज द्विवेदी ,गौरव वर्मा आदि उपस्थित रहे