बठिंडा 14 जनवरी 2023(प्रेस की ताक़त ): रात्रि 11:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम संदीप गिल, विक्की कुमार, संदीप गोयल, गौतम गोयल और सहारा रेस्क्यू टीम ने शहर के विभिन्न भागों में लोहड़ी के त्यौहार पर शराब पीकर पड़ें विभिन्न क्षेत्रों में 8 व्यक्तियों को एंबुलेंस में उठाकर सहारा जन सेवा आश्रम गोनियाना विश्वास नगर में पहुंचाया और उनको गर्म कपड़े और रजाइयां दी सुबह सभी शराबी उठ कर चले गए सहारा के अध्यक्ष गौतम गोयल ने बताया सहारा जन सेवा टीम और रेस्क्यू टीम लगातार लोगों को ठंड से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और सहारा का लक्ष्य है कि ठंडे में किसी भी बेसहारा गरीब शराबी की मृत्यु ना हो इसके लिए सहारा जन सेवा लगातार प्रयास कर रही है














