नई दिल्ली, 9 सितम्बर –
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार हरमीत सिंह कालका ने बताया कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा, पंजाबी भाषा प्रसार कमेटी के सहयोग से, “सफ़र-ए-पंजाबी 2025” कार्यक्रम का आयोजन भाई लखी शाह वंजारा हाल, गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में किया गया।
यह समारोह श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी और गुरु साहिब के साथ शहीद हुए महान गुरसिख भाई मती दास जी, भाई सती दास जी और भाई दियाला जी के 350वें शहादत दिवस को समर्पित था।
श्री कालका ने बताया कि इस रंगारंग कार्यक्रम में दिल्ली के गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूलों के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और अपने कला-कौशल से दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि हाल भरकर विद्यार्थियों की प्रस्तुतियां देखकर गौरव का अनुभव हुआ।
सरदार हरमीत सिंह कालका ने सभी विद्यार्थियों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए सराहा और शिक्षकों को भी कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी।
ADVERTISEMENT