चंडीगढ़, 11 नवंबर:
पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने दिवाली और बंदी छोड़ दिवस पर सभी पंजाबियों को दिल से बधाई दी है।
स्पीकर ने अपने संदेश में कहा कि यह त्योहार दिवाली झूठ पर सत्य, अधर्म पर धर्म और बुरायी पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और देश की सांस्कृतिक विरासत के नैतिक-मूल्यों और विचारों को दिखाता है। उन्होंने पर्यावरण को सुरक्षित बनाने के लिए लोगों को ग्रीन दिवाली मनाने की अपील भी की। उन्होंने लोगों से इस पर्व के मौके पर पौधारोपण कर इस दिन को यादगार बनाने की भी अपील की।
इसी दौरान स. संधवां ने सिख कौम को ऐतिहासिक ‘बंदी छोड़ दिवस’ के मौके पर बधाई दी है। इस दिन छटे गुरू श्री हरगोबिन्द साहिब द्वारा ग्वालियर के किले से 52 हिंदु राजाओं की रिहाई करवाई थी। स. संधवां ने लोगों को यह त्योहार सांप्रदायिक सद्भावना, आपसी-भाईचारे और शान्ति से मनाने की अपील की है।
इसी दौरान स. संधवां ने लोगों को विश्वकर्मा दिवस पर भी कामगारों को बधाई दी। उन्होंने उम्मीद प्रकट की कि भगवान विश्वकर्मा की शिल्पकारी के काम के सम्मान की भावना को रंगत देती रहेगी और लोगों के जीवन में ख़ुशहाली लाएगी।
ADVERTISEMENT