चंडीगढ़, 28 अगस्त
नूंह में हुई साम्प्रदायिक हिंसा को लेकर सोमवार को हरियाणा विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। हिंसा को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरा। जवाबी हमले में भाजपाइयों ने भी कांग्रेस पर गंभीर आरोप जड़े। हंगामा, आरोप-प्रत्यारोप और शोर-शराबे के बीच स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को दो बार सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। सरकार जहां इस मुद्दे पर चर्चा को तैयार नहीं थी, वहीं विपक्ष बहस की मांग पर अड़ा हुआ था।
नूंह हिंसा पर हंगामा उस समय शुरू हुआ जब संदीप सिंह प्रकरण को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। इसी दौरान बेरी विधायक डॉ. रघुबीर सिंह कादियान ने नूंह हिंसा का मुद्दा उठाते हुए इस पर चर्चा करवाने की मांग की। स्पीकर ने कहा कि यह मामला हाईकोर्ट में लंबित है। ऐसे में इस पर सदन में चर्चा नहीं हो सकती। इस पर हुड्डा ने कहा, कोर्ट ने नूंह में सरकार द्वारा की गई बुलडोजर कार्रवाई पर संज्ञान लिया है। ऐसे में हिंसा और कानून व्यवस्था पर चर्चा करने पर कोई रोक नहीं है। स्पीकर ने हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश कोर्ट में पढ़ते हुए कहा कि इसमें गुरुग्राम और नूंह की हिंसा का भी जिक्र है। ऐसे में इस पर चर्चा नहीं हो सकती। रोहतक विधायक बीबी बतरा ने रूल बुक का हवाला देते हए कहा कि इस मामले में चर्चा होने पर किसी तरह की रोक नहीं है। कांग्रेसियों ने मणिपुर हिंसा का उल्लेख करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के नोटिस लेने के बावजूद लोकसभा में इस मुद्दे पर चर्चा भी हुई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब भी दिया। नूंह हिंसा पर सोमवार को विधानसभा में हुए हंगामे के बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। सदन की कार्यवाही के बाद मीडिया से रूबरू हुए सीएम ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा, हैरानी की बात है कि उनके एक विधायक को पुलिस ने नोटिस दिया है और कुछ और विधायकों पर भी उंगलियां उठ रही हैं। लेकिन कांग्रेस न तो उनकी निंदा कर रही है न ही कोई टिप्पणी। उन्होंने कहा, कांग्रेस का यूं मौन रहना कहीं न कहीं दाल में कुछ काला नजर आता है। यहां बता दें कि पुलिस द्वारा कांग्रेस विधायक मामन खान को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस दिया हुआ है। दरअसल, बजट सत्र के दौरान नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपी मोनू मानेसर को लेकर मामन खान ने विधानसभा में बयान दिया था। हालांकि उस समय उनके बयान को सदन की कार्यवाही से निकाल दिया गया था। नूंह हिंसा के बाद मामन खान का विधानसभा में दिए गए बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। उसके बाद से मामन खान भाजपा के निशाने पर हैं। बहरहाल, मीडिया से बातचीत में सीएम ने कहा कि नूंह हिंसा मामले में 300 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। 160 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की हैं। मनोहर लाल ने नूंह के नागरिकों व अन्य संगठनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमने शांति बनाए रखने की अपील की थी, जिस पर नागरिकों व संगठनों का पूरा सहयोग मिला। सरकार ने लोगों से अपील की थी कि मंदिरों में ही जलाभिषेक का कार्यक्रम किया जाए।













