दिल्ली,11-06-2023(प्रेस की ताकत)-भारत के लोगों को अब आईफोन खरीदने के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं। सोशल मीडिया पर पॉपुलर JJ कम्युनिकेशन के मालिक मनीष जैन अब काफी सस्ती दरों पर आईफोन के साथ लोगों को अच्छे गिफ्ट मुहैया करवा रहे हैं। जिसकी वजह से शॉप के अंदर बाहर अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती हैं मनीष जैन का JJ कम्युनिकेशन पर सोशल मीडिया पर लोगों का भरपूर समर्थन यूट्यूब ने दिया गोल्ड बटन।

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर- 7 में स्थित मोबाइल शोरूम जगत और शोशल मिडिया का जाना माना नाम जेजे कम्युनिकेशन जिसने आज सोशल मीडिया की दुनिया में एक नया मुकाम हासिल किया जेजे कम्युनिकेशन के 2 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे हुए और उन्हें यूट्यूब की तरफ से गोल्डन बटन दिया गया जेजे कम्युनिकेशन के मालिक मनीष जैन का कहना है कि उनका लक्ष्य है कि हर जरुरत मंद के हाथ में फोन हो आज लोग आईफोन खरीदने के लिए विदेश नहीं बल्कि उनकी दुकान पर जाएं बहुत ही जल्द उनकी दुकान में विदेशों से भी सस्ता आईफोन मिलेगा इसी के साथ साथ उनकी दुकान पर आने वाले हर व्यक्ति के लिए कुछ ना कुछ अच्छा उपहार अपने शॉप पर पिछले लंबे समय से दे रहे हैं जिससे उनके साथ जुड़ने वाले लोगों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है इतना ही नहीं कोई भी सामान लेने के बाद किसी समस्या के लिए वह कस्टमर को सर्विस सेंटर नहीं बल्कि अपनी ही दुकान पर आने के लिए कहते हैं और उसका समाधान करते हैं मनीष जैन का कहना है कि “लोगों से कमाया लोगों में बाट दिया” वह सोशल मीडिया से होने वाली सारी कमाई को किसी ना किसी माध्यम से लोगों पर ही लगाते हैं जिससे उनके चाहने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और जरूरतमंद लोगों की सहायता भी हो रही है इस कामयाबी के पीछे की कहानी सुनिए खुद जेजे कम्युनिकेशन के मालिक मनीष जैन जी की जुबानी……….
फिलहाल अब जरुरत हैं कि लोग भी फर्जी एकाउंट से सावधान होकर अपनी बुकिंग को करें और कम से कम एडवांस पेमेंट दे
ताकि किसी भी फर्जी वेबसाइट का शिकार ना होना पड़े साथ ही अगर आप यदि दिल्ली या इसके आसपास रहते हैं तो आपके लिए तो सुनहरा मौका है क्योंकि आपको अब विदेश जाए बिना ही दिल्ली के रोहिणी सैक्टर सात में आपको आईफोन उचित दामों में मिल सकते हैं।













