बठिंडा जिला कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी और विरोध के बीच रविवार को बठिंडा के कोटशमीर में आयोजित रैली में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के पहुंचने पर भारी भीड़ जमा हुई। इस रैली में पंजाब कांग्रेस के सीनियर नेता एक बार फिर नजर नहीं आए। रैली के बैनरों पर हाईकमान के नेताओं के साथ-साथ पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वड़िंग की तस्वीर जरूर लगाई थी और सभी को आने का खुला न्योता भी दिया था लेकिन इस रैली में कोई नजर नहीं आया। उन्होंने लोगों को सचेत किया कि यह कर्ज आप लोगों के सिर पर चढ़ रहा है। राज्य की वित्तीय स्थिति पहले से ही तनावपूर्ण बनी हुई है। ऐसे में 6600 करोड़ रुपए के कर्ज वाले प्लांट का बोझ और पंजाब पर डाल दिया गया। कर्जा लेकर पंजाब में बिजली मुफ्त देकर पंजाबियों पर ही बोझ डाला जा रहा है। लेकिन रेत व शराब, जिनसे 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक कमाया जा सकता है, परंतु आप सरकार का ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि पंजाब के किसान को तभी फायदा होगा, अगर अटारी बॉर्डर को खोला जाए ताकि किसान अपने उत्पाद को दूसरे देशों तक यहीं से भिजवा सके। नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस को भी नसीहत देते हुए कहा कि आज कार्यकर्ता को उठाने की जरूरत है। जब तक वर्कर का मान सम्मान नहीं किया जाता तब तक आगे नहीं बढ़ा जा सकता। कांग्रेस में वरिष्ठ नेताओं की ओर से उनके विरोध के सवाल पर सिद्धू ने इतना ही कहा कि पंजाब में कांग्रेस एक है। सिद्धू ने अपने भाषण में लोगों को नीतियों के लिए वोट डालने की अपील की।