छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)- पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की प्रेरणा से विश्व के 167 देशों में मनाया जाने वाला ” मातृ – पितृ पूजन दिवस ” की शुरुआत जिले भर में जारी है। जगह – जगह , स्कूल- स्कूल और भागवत कथाओं में ‘ श्री योग वेदांत सेवा समिति ‘ यह आयोजन सम्पन करवा रही है। बच्चों में , विद्यार्थियों में , युवाओं में अपने – अपने माता-पिता के प्रति पूज्य भाव प्रकट हो ; इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु प्रतिवर्ष यह आयोजन सम्पन्न करवाये जातें हैं। गत दिसम्बर माह से जारी यह आयोजन 14 फरवरी मुख्य आयोजन तक अनवरत जारी रहेंगे। समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ने जिले की सभी ब्लाक स्तर की समितियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है , ताकि वो अपने-अपने क्षेत्र में यह कार्यक्रम सम्पन्न करवायें । समिति का प्रयास होगा कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जिले के हजारों स्कूलों में यह आयोजन सम्पन हो जिससे लाखों विद्यार्थी और माता-पिता लाभांवित हों । इस आयोजन का इतना जोर है कि अब जिले के धर्म प्रेमी और सनातन संस्कृति के रक्षक स्वयं आगे बढ़कर भागवत कथा , और शुभ कार्यों में खुद ही कर रहें हैं। इस दैवीय कार्य में साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , गुरूकुल की संचालक दर्शना खट्टर , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोड़े , धनाराम सनोडिया , M.R. पराडकर , सुजीत सूर्यवंशी , महिला समिति से सुमन डोईफोड़े , छाया सूर्यवंशी , विमल शेरके , वनीता सनोडिया , पूनम मक्कड़ , शकुंतला कराडे , योगिता पराडकर , आदि बहनें अपनी-अपनी सेवाएं दे रहीं हैं ।












