गुरसराय, झाँसी(डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-आज राष्ट्रकवि डॉ मैथिलीशरण गुप्त ,दद्दाजी की 135 वीं जयंति पर आयोजित समारोह प्रो एस .पी. कटियार (कार्यवाहक कुलपति) ,श्री अनिल जी श्रीवास्तव (प्रान्त कार्यवाह ,कानपुर प्रान्त ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ) एवं श्री महेंद्र भीष्म जी ( वरिष्ठ साहित्यकार) की गरिमामयी उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ।
राष्ट्कवि मैथिलीशरण गुप्त साहित्य सम्मान 2021 राष्ट्रकवि के पौत्र डॉ वैभव गुप्ता द्वारा साहित्यजगत की प्रमुख हस्ताक्षर आदरणीया मैत्रीय पुष्पा जी को प्रदान करने की घोषणा की गई ।
इस अवसर पर डॉ बल बहादुर त्रिपाठी ‘बलभद्र’ द्वारा संस्कृत में रचित कोरोनाशतकम का विमोचन भी किया गया । कार्यक्रम में स्वागत भाषण हिंदी विभाग के डॉ पुनीत बिसारिया एवम आभार डॉ मुन्ना तिवारी द्वारा व्यक्त किया गया ।