ADVERTISEMENT
पटियाला ,13-01-23(Press Ki Taquat): हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लायंस क्लब इंटरनेशनल ने अग्रवाल समाज सभा पटियाला से मिलकर वर्धमान महावीर जनहित रसोई में आज लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया
इस मौके पर मुख्य मेहमान सौरभ जैन, लायंस क्लब इंटरनेशनल के रीजन चेयरपर्सन सोहिंदर कांसल तथा पवन गोयल प्रधान अग्रवाल समाज सभा पटियाला ने बाकी सभी लोगों के साथ मिलकर लोहड़ी पूजन किया तथा सभी को लोहड़ी की बधाई दी
डॉक्टर बिंदू गोयल ने इस मौके पर छाती के रोगों तथा बीमारियों के लिए लोगों को बताया कि इनसे डरने की जरूरत नहीं सभी को पौष्टिक भोजन खाना चाहिए तथा अधिक मात्रा में पानी पीना चाहिए
वर्धमान महावीर हेल्थकेयर की तरफ से डॉक्टर दीपेंद्र लूंबा हड्डियों के डॉक्टर, डॉक्टर संभव जैन दांतों के डॉक्टर,डॉ बिंदु गोयल छाती रोग के डॉक्टर तथा डॉक्टर एनपी सिंह मेडिसन के डॉक्टर ने मरीजों की निशुल्क जांच की तथा निशुल्क दवाइयां दी
जरूरतमंद लोगों को जूते, गर्म कोटिया तथा पहने योग कपड़े बांटे गए
सभा तथा लाईन मेंबरों द्वारा लाई गई सामग्री जिसमें आटा,दाल, घी, चावल तथा और वस्तुऐं रसोई को दी गईं यहां रोजाना 600 से 700 लोग भरपेट खाना खाते हैं
इस मौके पर रकेश ठाकुर डायरेक्टर राष्ट्रीय ज्योति कला मंच की ओर से रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया
इस मौके पर वाई पी सूद,के वी पुरी, परमजीत सिंह जग्गी, एस के शर्मा, मुकेश सिंगला, विनोद कुमार गर्ग, हरमेश सिंगला, डॉ मनू शर्मा,आर एस बेदी, के सी शर्मा, एस के कोशर, संजय गोयल, त्रिभुवन गुप्ता, बी एन मेहरा ,स्वर्ण सिंह ,सुभाष गुप्ता , राजीव कपूर ,अनिल जैन के अलावा बहुत से लाइन मेंबरों तथा अगर बंधुओं ने भाग लिया













