जोड़ियां भठिया श्री रामलीला का नाम किया पूरे भारत में रोशन- विपिन गर्ग और समूह दूकानदार
समुह दूकानदार मेरा परिवार -श्रीराम भगत वरुण जिंदल
जोड़ियां भटिया श्री रामलीला संपूर्ण होने के बाद शॉपकीपर जोड़ियां भटिया और समूह दुकानदारों ने किया श्रीराम भगत वरुण जिंदल का सम्मान श्री विपिन गर्ग और जैन साहब ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की राम भगत वरुण जिंदल ने जोड़ियां भटिया श्री रामलीला का नाम पूरे पंजाब में ही नहीं पूरे भारत में मशहूर किया है समूह दुकानदार राम भगत वरुण जिंदल और उनकी पूरी टीम के साथ हमेशा से हो के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं राम भगत वरुण जिंदल ने कहा यह सभी दुकानदार मेरा परिवार है यह हमेशा हमारी टीम को पहले भी सहयोग करते हैं करते थे और आगे भी करते रहेंगे राम भगत वरुण जिंदल ने सभी दुकानदारों का आशीर्वाद लिया सभी ने उनका फूल माला पहनकर स्वागत किया और लड्डुओं से मुंह मीठा करवाया इस मौके पर समूह दुकानदार जोड़ियां भटिया श्री रामलीला कमेटी के मेंबर और रॉयल यूथ क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे