गुरुग्राम, 23 जुलाई (प्रेस की ताकत ब्यूरो)
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद डॉक्टर अजय सिंह चौटाला ने रविवार को हलका नूंह के कस्बे सालाहेडी,आलदौका, मालब व आकेडा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए जेजेपी सुप्रीमो डॉक्टर अजय सिंह चौटाला ने कहा कि आगामी 2024 में होने वाले चुनाव की तैयारी को लेकर जेजेपी ने मिशन 2024 शुरू कर दिया है। पार्टी ने सभी दस लोकसभा क्षेत्र में रैली करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत सोनीपत के जुलाना में कामयाब रैली की गई।
अब 30 जुलाई को फरिदाबाद लोकसभा की रैली हल्का पृथला के गांव मोहाना में होनी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला निरंतर जनहित के कार्य कर रहे हैं।
चौटाला ने विपक्षियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमने जब झंडा और डंडा सौंपा, उस समय उनके पास 20 विधायक, 23 प्रतिशत वोट थे। जो अब एक विधायक और डेढ प्रतिशत वोट पर सिमट गए और मात्र 9 महीने में हम यानि जेजेपी लोगों के प्यार के बदौलत 10 विधायक और साढे 17 प्रतिशत वोट पर पहुंच गए।
जनता के समर्थन तथा संगठन के बल पर आगामी चुनावों में 46 विधायक और 51 प्रतिशत वोट को भी प्राप्त कर लेंगे। पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य योगेश हिलालपुरिया, जिलाध्यक्ष जावेद खान,अल्पसंख्यक प्रदेश प्रभारी बदरूद्दीन, नूंह नगर परिषद चेयरमैन संजय मनोचा, मौलाना जाहिद ने भी संबोधित करते हुए कहा कि संगठन मजबूत होने पर जजपा के मिशन दुष्यंत 2024 को कोई नहीं रोक पाएगा।













